क्या आपको लगता है कि जिन नेता को आप वोट देते हैं वो आप लोगों के साथ धोखा करते हैं? इलेक्शन से पहले कुछ और कहते हैं और बाद में करते कुछ और हैं।
यही हम बदलना चाहते हैं। ये आपकी सरकार को काबू में रखने का तारीका है। आप उन्हें कोई भी बिल पास करने, कोई कानून बनाने से रोक सकते हैं, अगर आप में से 67% इसके खिलाफ हैं।
हम लोकसभा और विधान सभा में आने वाले सभी कानूनों के मसौदा अपनी वेबसाइट पर डालेंगे। आप अपने वोटर आईडी के साथ रजिस्टर कर सकते हैं और बिल को हां या ना में वोट कर सकते हैं।
जब वोट करने वाले बहुत ज्यादा लोग होंगे तो सरकार को आप की बात माननी ही होगी। अगर सरकार आपकी बात नहीं सुनती तो हम कानून तारिको से उन्हे मानने पर मजबूर करेंगे। ताकी सभी कानून आपकी मर्जी से बनें।
तो अभी रजिस्टर करें और वोट करें। यह आपका देश है।